Article

ईडी ने झारखंड मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव और उसके नौकर को किया गिरफ़्तार

 07 May 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी और पूछताछ पूरी करने के बाद झारखंड मंत्री के सचिव और उसके घरेलू नौकर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ़्तार कर लिया है। ईडी ने छापेमारी के दौरान 35 करोड़ रुपये से अधिक की रक़म बरामद की है।



ईडी कर रही है मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच


प्रवर्तन निदेशालय झारखंड सरकार के कुछ मंत्रियों पर मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच कर रहा है। सोमवार को झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के सचिव और नौकर के यहाँ पड़ा छापा इसी कार्रवाई का हिस्सा है। ईडी ने सोमवार को 2 बीएचके फ्लैट पर छापा मारा था, जिस पर सचिव के नौकर का कब्जा है। ईडी ने सोमवार को कई जगहों पर छापमारी की, जिसमें लगभग 3 करोड़ रूपये से अधिक की नक़दी ज़ब्त की गयी है। जिसकी वज़ह से ज़ब्त की गयी नक़दी 32 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़ से ऊपर पहुँच गयी है।

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलम ने अपनी ओर से किसी भी गलत काम में शामिल  होने से इनकार किया है।



भाजपा ने झारखंड सरकार पर लगाया ‘बड़े भ्रष्टाचार’ का आरोप


भाजपा नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने भ्रष्टाचार के आरोपी चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के. राम के यहाँ से मिली डायरी का हवाला देते हुए झारखंड सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार से जुड़े होने का शक जताया है। ईडी को छापेमारी के दौरान मिली डायरी में कई विधायकों और मंत्रियों का नाम मिला था, जिसमें मंत्री आलमगीर आलम के सचिव का भी नाम है। निशिकांत का कहना है कि डायरी में शामिल सभी लोग सरकार में मिलने वाले टेंडर को सँभालते हैं  इसलिए ईडी इनके यहाँ पर जाँच कर रही है।


झारखंड भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने कहा था कि मंत्री के निजी सचिव के नौकर के यहाँ अगर 20 से 30 करोड़ रुपये बरामद हुए है, तो सोचने वाली बात है कि मंत्री के घर से कितने रुपये बरामद होंगे। बाबू लाल ने झारखंड सरकार और विशेष तौर पर कल्पना सोरेन से मांग की है कि वो ज़ल्द ही आलमगीर आलम को मंत्रिमंडल से बर्ख़ास्त करे।



ईडी को छापेमारी में क्या मिला?


सोमवार को ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपयों के साथ-साथ कुछ सीक्रेट डाक्यूमेंट्स भी मिले है। जिसमें सरकारी अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर जानकारियां लिखी गयी थी। जिसमें अधिकारियों के नाम के आगे लिखा हुआ है कि किन अधिकारियों का ट्रांसफर करना है और किसका नहीं। इसके अलावा कुछ सोना भी मिला है।